सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
कटिहार, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के फलका थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव, पिता कुमोद यादव, ग्राम फूलडोभी, थाना फलका के रूप में हुई है।
फलका थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी मानसिकता वाला व्यक्ति सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियो और फोटो बना रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम फूलडोभी में छापामारी की और संतोष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



