राणा ने राजौरी में विकास कार्यों और जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक की

Rana holds review meeting on progress of development works and water supply schemes in Rajouri


राजौरी, 05 नवंबर । जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने राजौरी में एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों और जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति का आकलन किया गया।

बैठक के दौरान मंत्री ने पूंजीगत व्यय बजट और नाबार्ड निधि के अंतर्गत कार्यान्वित की जा रही जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया ताकि हर घर जल पहल के तहत हर घर को कार्यात्मक नल जल कनेक्शन प्रदान किया जा सके। मंत्री ने व्यय दक्षता बढ़ाने और धन की किसी भी चूक को रोकने के लिए सभी विकास कार्यों की गति में तेजी लाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमीनी स्तर पर ठोस प्रगति हासिल करने के लिए एक सक्रिय और समन्वित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। पर्यावरण शासन के संदर्भ में मंत्री ने अवैध मलबा डंपिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और इस बात पर जोर दिया कि सभी स्टोन क्रशर निर्धारित पर्यावरणीय मानकों और मापदंडों के अनुसार सख्ती से संचालित होने चाहिए। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा उपायों के अनुरूप सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। समीक्षा बैठक में राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा, जल शक्ति के मुख्य अभियंता हनीफ चाैधरी, लोक निर्माण विभाग के विशेष अभियंता, जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, अतिरिक्त उपायुक्त, सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त, वन संरक्षक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संभागीय अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

   

सम्बंधित खबर