कुरुक्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:ट्यूकर बॉर्डर से मिला शव; 13 अप्रैल से लापता था; काम के लिए पंजाब से आया

कुरुक्षेत्र जिले के हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिहोवा के पटियाला रोड पर ट्यूकर पुल के नजदीक उसका शव बरामद हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश की। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल में रखवा दिया। 13 अप्रैल को लापता हुआ पंजाब के पटियाला के देवीगढ़ के रहने वाले बहादर सिंह के मुताबिक, उसका छोटा भाई गुरविंद्र सिंह (33) दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था। उसके भाई की शादी नहीं हुई थी। इसलिए वह उसके पास ही रहता था। 13 अप्रैल को उसका भाई घर से बिना कुछ बताए चला गया था। उनको लगा कि गुरविंद्र अपने काम पर गया होगा। देर रात तक भी घर नहीं लौटा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। दोस्त ने सूचना दी उसका भाई पहले भी कई बार बिना बताए घर से चला जाता था। 15 अप्रैल दोपहर करीब 3 बजे उसके दोस्त ने उसे सूचना दी कि पिहोवा पुलिस को ट्यूकर बॉर्डर से शव बरामद हुआ है। वे सूचना पर तुरंत पिहोवा पुलिस के पास पहुंचे तथा पुलिस ने शव की पहचान कराई। यह शव उसके छोटे भाई गुरविंद्र का था। उसका भाई काफी नशा करता था। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज उधर, थाना सदर के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि शव की पहचान के बाद पुलिस ने उसके बड़े भाई के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने 16 अप्रैल को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। प्राथमिक जांच से लग रहा है कि ज्यादा नशा करने की वजह से गुरविंद्र की मौत हुई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर