HPSC ने जारी किया कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर फाइनल रिजल्ट:कम्प्यूटर विषय में 47 पदों पर प्रक्रिया, 6 पोस्ट खाली, 2 कोर्ट केस के लिए रिजर्व

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर के कम्प्यूटर विषय का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कम्प्यूटर साइंस भर्ती के लिए HPSC ने 13 व 14 जनवरी इंटरव्यू लिए थे। इंटरव्यू के 5 दिन बाद ही आयेाग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर के कम्प्यूटर विषय के लिए 47 पदों का विज्ञापन 19 मई 2025 को जारी किया था। जिसमें 26 पोस्ट जनरल, 4 डीएससी, 3 ओएससी, 8 बीसीए, 2 बीसी बी व 4 पद EWS के लिए रिजर्व किए गए थे। फाइनल रिजल्ट में अब 6 पोस्ट खाली रह गई हैं। वहीं कोर्ट केस के लिए HPSC की ओर से 2 पोस्ट को रिजर्व रखा गया है। अब इसके बाद डायरेक्टर हॉयर एजूकेशन में इनका डॉक्यूमेंट वेरिफिफेशन होगा, उसके बाद जॉइनिंग दी जाएगी। हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं भर्ती 7 केस हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा की गई कम्प्यूटर विषय की भर्ती पर फिलहाल 7 कोर्ट केस पेंडिंग हैं। जिसका जिक्र आयोग ने भी अपने फाइनल रिजल्ट के समय किया गया है। कहा भी गया है कि हाईकोर्ट के फैसले का असर भर्ती रिजल्ट पर पड़ सकता है। वहीं भर्ती रिजल्ट को प्राेविजनल बताते हुए कहा गया है कि अभी विभाग के द्वारा डिग्री, डॉक्यूमेंट और कॉस्ट सर्टिफिकेट की जांच होगी, उसके बाद फाइनल चयन समझा जाए।

   

सम्बंधित खबर