पंचकूला सिविल अस्पताल प्रबंधन ने खरीदी बैटरियां:यूपीएस खराब होनी से हुआ ब्लैकआउट, PMO ने ओपीडी और वार्डों से हटवाए हीटर
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
पंचकूला के सरकारी अस्पताल में हीटर की वजह से यूपीएस सिस्टम खराब हो गया। जिसके कारण ओपीडी रजिस्ट्रेशन वाले एरिया और ए ब्लॉक में पूरी तरह से ब्लैक आउट की स्थिति बन गई। जिस पर अब प्रशासन ने ओपीडी एरिया और वार्डों से हीटर हटाने का फैसला लिया है। पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में सोमवार को ओवर हीटिंग के कारण यूपीएस सिस्टम फेल हो गया। जिसके कारण ओपीडी रजिस्ट्रेशन एरिया और पीएमओ ऑफिस के अलावा दो अन्य ब्लाक में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। करीब 167 बैटरी खराब होने के कारण 2 दिन तक ब्लॉक ए में ओपीडी कार्ड नहीं बने। जिसके चलते विभाग ने एमसीएच बिल्डिंग में ओपीडी कार्ड की ऑप्शनल व्यवस्था बनाई। जिसको बावजूद हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाए हैं। मुख्यालय से मिली मंजूरी, खरीदी बैटरियां विभाग मुख्यालय को सरकारी अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को बैटरियां खरीदने की मंजूरी मांगी थी। जिसे मुख्यालय ने अप्रूव कर दिया। बैटरी खरीद के साथ ही विभाग ने बुधवार को दोपहर बाद मेंटीनेंस का काम शुरू करवा दिया। वीरवार को शाम तक समस्या का पूरी तरह से समाधान होने की उम्मीद है। चल रहा है कार्य : पीएमओ पीएमओ डॉ. आरएस चौहान ने बताया कि बैटरी खरीद हो चुकी है। वहीं अब ओपीडी एरिया और वार्ड से हीटर हटाने को आदेश जारी कर दिए हैं। जिन वार्ड में ज्यादा जरूरी होगा, वहीं पर ही हीटर चलाए जाएंगें। कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ओपीडी एरिया में कोई हीटर नहीं चलाएगा।



