पंचकूला में नगर परिषद ने तोड़ी गांजा तस्करों की झुग्गी:साल 2019 में दर्ज हुए थे मामले, बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
पंचकूला में नगर परिषद की टीम ने गांजा तस्करों के द्वारा अवैध तौर पर बनाई गई झुग्गियों को हटाया। झुग्गी पर पीला पंजा चलाने पहुंची टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि किसी के द्वारा टीम का विरोध नहीं किया गया। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि साल 2019 में अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। पहले मामले में आरोपी अमर सिंह निवासी पिंजौर को उसकी महिला साथी के साथ 18 किलो गांजा के साथ काबू किया गया था, जिस संबंध में थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं दूसरे मामले में आरोपी सुलतान को पुलिस ने 35 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, जिसका केस थाना चंडीमंदिर में दर्ज है। चिन्हित कर हुई कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी ने नगर परिषद कालका की टीम के साथ संयुक्त रूप से नशा तस्कर अमर सिंह निवासी पिंजौर और सुलतान सिंह निवासी पिंजौर की अवैध संपत्तियों को नष्ट किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पिंजौर क्षेत्र के वासुदेवपुरा में झुग्गियों में रह रहे थे, जहां नशे की अवैध कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।



