पंचकूला में जल्द मिलेंगे 6 नए सामुदायिक केंद्र:शहर और गांवों में चल रहा निर्माण; 3 महीने में काम करना है पूरा

पंचकूला में शहरवासियों को छह और नए सामुदायिक केंद्र जल्द ही मिल सकते हैं। तीन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र निर्माणाधीन हैं जिनके निर्माण का कार्य निपटाने के लिए अब प्रशासन अलर्ट हो गया है। मेयर कुलभूषण गोयल ने इन सभी सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य तीन महीने में निपटाने के निर्देश दिए हैं। यानि उम्मीद है कि जून महीने तक पंचकूला के लोगों को छह और सामुदायिक केंद्र मिल जाएंगे। अलीपुर गांव का सामुदायिक केंद्र लगभग बनकर तैयार है। वहां अब केवल फिनिशिंग का कार्य — जैसे कि पेंटिंग, बिजली फिटिंग और फर्श की सफाई बाकी रह गया है। बाकी पांच केंद्रों की छतों का निर्माण पूरा हो चुका है और दीवारों की प्लास्ट रिंग, फर्श बिछाना, खिड़की-दरवाजे लगाना आदि कार्य तेजी से हो रहे हैं। महापौर ने दिए गुणवत्ता के निर्देश महापौर कुलभूषण गोयल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र जनता की सुविधाओं के लिए बनाए जा रहे हैं, इसलिए महापौर ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके और जनता को इन केंद्रों का लाभ मिल सके। इन क्षेत्रों में बन रहे हैं सामुदायिक केंद्र: सामुदायिक केंद्र क्यों हैं जरूरी? सामुदायिक केंद्र आज के समय में किसी भी शहरी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक ढांचा बन गए हैं। इनका उपयोग कई उद्देश्यों के लिए होता है जैसे: इन केंद्रों के बन जाने से पंचकूला की जनता को स्थानीय स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और छोटे कार्यक्रमों के लिए बड़े खर्च से बचा जा सकेगा।

   

सम्बंधित खबर