हरियाणवी मॉडल की गला रेतकर हत्या, लाश नहर में फेंकी:हाथ-छाती के टैटू से शिनाख्त; आखिरी वीडियो कॉल-वह मुझे मार रहा, जबरन ले जा रहा

मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश को नहर में फेंक दिया गया। वह 2 दिन पहले पानीपत स्थित अपने घर से एल्बम की शूटिंग के लिए निकली थी। सोमवार सुबह शीतल की लाश सोनीपत में खरखौदा की रिलायंस नहर से मिली। हाथ और छाती पर बने टैटू से शीतल की पहचान हुई। शीतल की बहन नेहा ने कहा कि शनिवार (14 जून) को उसने वीडियो कॉल की थी। जिसमें शीतल ने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड उसे पीट रहा है। वह उसे जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कॉल कट गई। अब उसकी लाश मिली है। इससे पहले शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील की कार भी रविवार सुबह पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में पड़ी मिली थी। जिसमें से उसे लोगों ने निकाल लिया। हालांकि शीतल उस कार में नहीं थी। निजी अस्पताल में उपचाराधीन आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लाश बरामदगी के बारे में सोनीपत एसीपी हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने कहा... खरखौदा में नहर में युवती की डेडबॉडी मिली थी। जिसकी पहचान शीतल के रूप में हुई है। पानीपत की उरलाना कलां चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। इस हालत में मिली मॉडल की लाश... 2 दिन पहले शूटिंग के लिए गई थी मॉडल नेहा ने बताया कि शीतल उसके ही साथ रहती थी। वह हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का काम करती थी। 14 जून को गांव अहर में शूटिंग के लिए गई थी। जहां से वह वापस नहीं आई। इसके बारे में पता किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। गले पर मिले तेज धारदार हथियार के निशान सोनीपत में शीतल उर्फ सिमी चौधरी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सोनीपत में न होने के चलते शव को खानपुर भेज दिया गया है। इस मामले में पानीपत और सोनीपत दोनों जिलों की पुलिस से मामले में जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में गले पर किसी तेज धार हथियार के निशान नजर आ रहे हैं। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति ज्यादा साफ होगी। मॉडल की PHOTOS... सिम्मी के मॉडलिंग वाले हरियाणवी गाने ‘जन का जाड्‌डा का’ VIDEO मॉडल सिम्मी के बॉयफ्रेंड को लेकर बहन ने क्या कहा.... निजी अस्पताल में भर्ती सुनील, अचेत होने का नाटक कर रहा आरोपी सुनील अभी पानीपत के सिवाह बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जानकारी मिली है कि सुनील बहुत अच्छा तैराक है। उसने ये सब साजिश के तहत ही किया है। वह तेज रफ्तार से कार को नहर में लेकर गया। इसके बाद वह खुद कुछ ही देर बाद बाहर निकल आया था, जबकि मॉडल नहर में लापता हो गई थी। सुनील की हालत सामान्य है, लेकिन वह भर्ती होने के लिए अचेत होने का लगातार नाटक कर रहा है।

   

सम्बंधित खबर