रेवाड़ी में फॉर्म हाउस से घरेलू सामान चोरी:बाथरूम की टोंटी तक उतार ले गए चोर; एक-दो दिन में जाता था मालिक

हरियाणा के रेवाड़ी में फॉर्म हाउस से चोरों ने घरेलू सामान चोरी कर लिया। मालिक की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। रेवाड़ी शहर में सेक्टर-3 निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि उसने गढ़ी बोलनी रोड पर शर्मा की ढाणी रास्ता पर फॉर्म हाऊस बनाया हुआ है। फॉर्म हाऊस पर वे हर एक-दो दिन में जाते रहते हैं। 19 अप्रैल को वे ठीक तरह से देखकर आए थे। लेकिन 20 की सुबह गए तो वहां पर चोर डबल बैटरी इन्वर्टर, दो बैट्री, फॉर्म हाऊस के बाथरूम, किचन व अन्य जगहों पर लगी टोंटी व वॉशवेसन चोर तोड़कर ले गए। रेवाड़ी के कसौला थाना में जांच अधिकारी SI परविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉर्म हाऊस के आसपास CCTV तलाशे जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को ट्रैस कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

   

सम्बंधित खबर