कलाम के परिजनों को सरकार दे 50 लाख : नायक

रांची, 9 मई (हि.स.)।

आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि बोकारो में मो अब्दुल कलाम की मॉब लिंचिंग के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है। नायक ने कहा कि उक्त युवक अपने घर का अकेला सहारा था। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

वहीं नायक ने बुढमु में एक बुजुर्ग की मारपीट में हुई मौत की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नायक ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है का नारा देनेवाले झामुमो और कांग्रसे की सरकार में अल्पसंख्यकों का सेंदरा होना बेहद शर्मनाक और लज्जांजनक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर