सोनीपत में ग्रीवेंस की बैठक आज:राज्य मंत्री गौरव गौतम करेंगे अध्यक्षता; 2 बजे शुरू होगी 20 शिकायतों पर सुनवाई शुरू

हरियाणा के सोनीपत में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन आज मिनी सचिवालय में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम करेंगे। खेल मंत्री दोपहर करीब 2:00 बजे बैठक स्थल पर पहुंचेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और जिले के नागरिकों द्वारा दर्ज की गई समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। आज की मासिक बैठक में कुल 20 अलग-अलग शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इनमें से कई मामले लंबे समय से लंबित हैं, जिनमें आम नागरिकों की जमीन, पेंशन, सरकारी सेवाओं और स्कूलों से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। पहली शिकायत रोहट निवासी ओमप्रकाश द्वारा अवैध कब्जे को लेकर की गई है। दूसरी शिकायत रभड़ा निवासी बिजेंद्र ने दी है, जिसमें ड्रेन की खुदाई के दौरान खेतों की सिंचाई के लिए जरूरी नालों को तोड़े जाने और अब तक उनकी मरम्मत न होने का मामला उठाया गया है, जो 2023 से लंबित है। तीसरी शिकायत रंगोली बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सत्यवती द्वारा दर्ज की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2006 में प्लॉट को लेकर कंपनी से करार हुआ और भुगतान भी कर दिया गया, लेकिन आज तक उन्हें कब्जा नहीं मिला। इसी प्रकार, ग्यारहवीं शिकायत अशोक कुमार द्वारा द लिटिल स्कॉलर स्कूल, न्यू बायपास कबीरपुर के खिलाफ की गई है। उन्होंने बताया कि फीस किस्तों में जमा करने की बात करने के बावजूद उनकी बेटी को परीक्षा देने और कक्षा में बैठने नहीं दिया गया। तेरहवीं शिकायत गांव जाजी के पेंशन धारकों की ओर से सामूहिक रूप से दी गई है। इसमें सरपंच पर आरोप लगाया गया है कि वह विधवा और वृद्धावस्था पेंशन केवल अपने चहेतों को दिलवाता है, जबकि अन्य पात्र लोगों से 50 से 100 रुपए की अवैध मांग करता है। इस पर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सोलहवीं शिकायत खरखौदा थाना पुलिस के खिलाफ संगीता नामक महिला ने दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पुश्तैनी मकान को उनके चचेरे भाइयों ने किसी और को बेच दिया और जब वह शिकायत लेकर थाना गईं, तो महिला सिपाही ने कोर्ट में जाने की सलाह दी। संगीता ने पुलिस पर मिलीभगत और कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। आखिरी यानी बीसवीं शिकायत पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर दी गई है, जो समाधान शिविर से भी लंबित है। इन सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए बैठक में विस्तृत चर्चा और समाधान की कोशिश की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर