जम्मू के उपायुक्त ने पुनर्वासित सड़क पर रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए कंप्यूटर प्रदान किए

जम्मू 05 मई (हि.स.)। उपायुक्त जम्मू सचिन कुमार वैश्य ने सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल गांधी नगर को कंप्यूटर और पिं्रटर सौंपे जहां पुनर्वासित सड़क पर रहने वाले बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शेर सिंह भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित महसूस करें। उन्होंने कहा कि गैजेट के प्रावधान से कर्मचारियों को मदद मिलेगी और बच्चों के सीखने के अनुभव में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के परिवारों को भी परामर्श दिया जा रहा है और उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वर्तमान में ऐसे 83 बच्चे नामांकित हैं और स्कूल में अन्य छात्रों के साथ पढ़ रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल शिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और प्रभावी शिक्षा प्रदान करने में कर्मचारियों का समर्थन करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर