सिरसा: नशा मुक्त समाज बनाने में ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाएं भागीदारी सुनिश्चित करेंं: एसपी
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
सिरसा, 6 नवंबर (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में खासकर युवाओं, ग्राम पंचायतें तथा सामाजिक संस्थाएं अपनी और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। एसपी दीपक सहारण गुरुवार को सिरसा जिले के गांव पोहडक़ा स्कूल में आयोजित नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
एसपी ने कहा कि नशा एक जहर है और इस जहर से अपने बच्चों को बचाना हमारा परम कर्तव्य है। यदि किसी का बच्चा गलत संगत का शिकार होकर नशे का आदी हो गया है तो उसे नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र या डी एडिक्शन सेंटर पर पर ले जाकर उसका इलाज करवा कर समाज की मुख्य धारा में लाना ही हम सब का परम दायित्व बनता है। नशा समाज के लिए अभिशाप है और एक गंभीर चुनौती भी है, इसलिए इसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए वे नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। दीपक सहारन ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा नशा तस्करों द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जब्त करवाने का काम करेंगे। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीमे निरंतर गांव-गांव जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी दे रही है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर इस अभियान में अहम जिम्मेदारी निभाएगा तभी हमें इस अभियान में संपूर्ण कामयाबी मिलेगी। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि नशा बेचने वालों की किसी भी प्रकार की मदद न करें क्योंकि नशा करने वाला व्यक्ति किसी का भी सगा संबंधी नहीं हो सकता इसलिए नशा तस्करों से डरने की जरूरत नहीं है और खुले मंच से इनका बहिष्कार करें तथा निसंकोच होकर तस्करों की सूचना पुलिस प्रशासन को दें,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



