गांधी जयंती पर आम आदमी पार्टी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ जताया विरोध

जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी जयपुर टीम ने गांधी सर्किल स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश के वरिष्ठ शिक्षाविद, पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा की सोनम वांगचुक एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और लद्दाख के अधिकारों के लिए दशकों तक संघर्ष किया है। उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। आम आदमी पार्टी राजस्थान इस अलोकतांत्रिक कृत्य की कड़ी निंदा करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि सोनम वांगचुक को अविलंब रिहा किया जाए तथा शांतिपूर्ण आंदोलनों का सम्मान किया जाए।

आप सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जब तक देश में नागरिकों की आवाज़ को दबाया जाएगा, तब तक आम आदमी पार्टी संविधान और जनतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर