बांग्लादेश में पूर्व मंत्री अमू को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा, बहस के दौरान उनके वकील से मारपीट
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
ढाका, 07 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत में आज पूर्व मंत्री और अवामी लीग सलाहकार परिषद के सदस्य अमीर हुसैन अमू के वकील के साथ वकीलों के एक समूह ने मारपीट की। इसके बाद उसे कोर्ट रूम से बाहर कर दिया। गंभीर आरोपों में गिरफ्तार अमू को इस वजह से अदालत के समक्ष खुद के बचाव में तर्क रखने पड़े। अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिए छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
ढाका से छपने वाले अखबार प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार अमू को व्यापारी अब्दुल वदूद की हत्या के मामले में राजधानी के न्यू मार्केट थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। ढाका के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आज उन्हें पूछताछ के लिए छह दिन की हिरासत पर पुलिस को सौंप दिया। सुनवाई के एक बिंदु पर वकीलों के एक समूह ने अमू के वकील पर हमला कर उन्हें अदालत से बाहर निकाल दिया।
पुलिस आज अमू को कोर्ट रूम लेकर पहुंची और 10 दिन का रिमांड मांगा। अपील में कहा गया कि व्यापारी अब्दुल वदूद की हत्या के मामले में अमू को आरोपित बनाया गया है। घटना के पीछे के तथ्यों का खुलासा करने के लिए पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेना जरूरी है।
मुख्य लोक अभियोजक उमर फारुक फारुकी ने कहा कि अमू पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के मुख्य सहयोगियों में से एक थे। छात्र-जन आंदोलनों के दौरान निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित इन हत्याओं की साजिश रचने और योजना बनाने में शामिल था। घटनाओं के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना जरूरी है।
बचाव पक्ष ने अमू की जमानत की अपील करते हुए रिमांड की अपील खारिज करने की मांग की। सुनवाई के दौरान अमू के वकील स्वपन रॉय चौधरी ने बोलना शुरू किया, तभी वकीलों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अदालत से बाहर निकाल दिया। बाद में अमू ने खुद कोर्ट में अपनी बात रखी।
बाद में अमू के वकील स्वपन रॉय चौधरी ने कहा कि जैसे ही उन्होंने अपना पक्ष रखना शुरू किया, वकीलों के एक समूह ने उन पर हमला किया और उन्हें अदालत से बाहर निकाल दिया। आज सुबह करीब 11:00 बजे अमू को कोर्ट परिसर लाया गया। उन्हें पहले अदालत की हिरासत में रखा गया और बाद में पुलिस हेलमेट और बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर अदालत कक्ष में लेकर पहुंची। पुलिस ने बताया कि अमू को बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजधानी के धनमंडी स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद