फरीदाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करते हुए अन्य मामले में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। बता दे कि बीती 21 अगस्त को साजिब खान वासी बल्लभगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-59 में अपनी ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से आया था। मोटरसाइकिल को कम्पनी के गेट के सामने खड़ा किया था, जो उसको ड्यूटी के बाद नही मिली। जिसका मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया था।
मामले में अपराध शाखा टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी सलमान को ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-58 से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। सलमान गांव खंदावली सेक्टर-58 का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मोटरसाइकिल को सेक्टर-59 एरिया से चोरी किया था। इसके अलाव चोरी के दाे अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी ने थाना सेक्टर-58 के चोरी के मुकदमे में मोटरसाइकिल को राजीव कॉलोनी एरिया से बरामद कराया है। थाना डबुआ के एक वाहन चोरी का और खुलासा हुआ है। जिसको पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर