बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरुद्ध निकाला गया आक्रोश मार्च
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
नवादा, 04 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदू सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे हैं आक्रमण के विरुद्ध नवादा में बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया ।जिसमें सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।
जुलूस नवादा स्टेशन मैदान से इंदिरा गांधी चौक ,अस्पताल रोड ,गोला रोड, मेन रोड, विजय बाजार, होते भगत सिंह चौक से सीधे नवादा समाहरणालय के पास धरना में परिवर्तन हुआ ।जिसमें समाज के विभिन्न संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ ,विद्या भारती, आदि दर्जनों संगठनों ने शामिल होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल बंद करने ,इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास जी को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करने ,बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कटर पंथियों द्वारा हमले हत्या लूट आगजनी एवं महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में तथा वर्तमान बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध कार्रवाई हेतु महामहिम राष्ट्रपति जी को नवादा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा गया।
धरना का मंच संचालन अभिमन्यु कुमार ने किया ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जल्द ही बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालते हुए भारत सरकार को शांति सेना भेजना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद के राजकुमार गुप्ता ने कहा कि भारत में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना चाहिए।
रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया राजवंशी ने कहा कि भारत को 1971 की तरह कार्रवाई करते हुए जिहादियों को धूल चटाना चाहिए
बजरंग दल के जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा कि हम सभी हिंदुओं को जिहादियों से लोहा लेने की आवश्यकता है।
भारतीय जनता पार्टी के सूर्य नारायण गुप्ता ने कहा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक को पर हो रहे अत्याचार बड़ी ही निंदनीय है
इस इस कार्यक्रम के उपरांत 5 सदस्य टीम ने जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सोपा गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति के पिंकी बरनवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुजय कुमार भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र पासवान, शिवनारायण पंकज नारायण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संचालक रंजीत कुमार संजय कुमार मुन्ना आदि उपस्थित थे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन