पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के बीच मैराथन का आयोजन, 21 किलोमीटर में अनेक ठाकुर और सुनीता बने विजेता
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
धर्मशाला, 08 नवंबर (हि.स.)।विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बिल्डिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के बीच साहसिक खेलों और गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को लैंडिंग साइट बीड़ में मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन वर्गों की इस मैराथन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर मैराथन आयोजित की गई। प्रतियोगिता में करीब 50 धावकों ने हिस्सा लिया।
21 किलोमीटर मैराथन की बात करें तो इस मैराथन में पुरुष वर्ग में अनेक ठाकुर विजेता बने जबकि महिला वर्ग में सुनीता ने यह मैराथन जीती। इसी तरह दूसरे स्थान पर अनिल और तीसरे स्थान पर मलकीत ने जगह बनाई। महिला वर्ग में तेंजिन दूसरे और गार्गी तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा 10 किलोमीटर मैराथन में पुरुष वर्ग में अनीश चंदेल ने जीत का परचम लहराया जबकि महिला वर्ग में शीतल ने यह प्रतियोगिता अपने नाम की। इसी वर्ग में देशराज दूसरे तथा गुरविंदर तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में अनुजा रावत दूसरे स्थान पर रही। 5 किलोमीटर वर्ग में आशीष और सियाली नायक विजेता बने जबकि भारद्वाज नंदन दूसरे तथा लकी राणा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह महिला वर्ग में शिवा दूसरे और मृणालिनी ठाकुर और सान्या तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने पुरस्कृत किया। विजेताओं को नगद इनाम दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया