कांगड़ा वैली कार्निवल : 15 से 18 दिसंबर तक होंगे ऑडिशन
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
धर्मशाला, 08 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ऑडिशन लिए जाएंगे। इन ऑडिशन के लिए कोई भी कलाकार/गायक/प्रतिभागी उपरोक्त तिथियों में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे के बीच डीआरडीए कार्यालय में ऑडिशन के लिए आ सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के लिए यह ऑडिशन रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा वैली कार्निवल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डीआरडरीए के परियोजना अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नामित किए गए हैं, वहीं जिला भाषा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन Email id: drdakan&hp@nic-in पर मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
बता दें, इस वर्ष 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल-2025 आयोजित किया जा रहा है। कार्निवल के दौरान कार्निवल को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



