शारदीय नवरात्रि को लेकर सजे शक्तिपीठ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

धर्मशाला, 2 अक्टूबर (हि.स.)।

शारदीय नवरात्र गुरूवार से शुरू हो रहे हैं, इसके लिए देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित शक्तिपीठों में मां के दरबार सज चुके हैं। श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम, श्री बज्रेश्वरी धाम व श्री ज्वालामुखी शक्तिपीठों में गुरूवार से भक्तों की भीड़ देवी दर्शनों के लिए उमड़ेगी। मंदिरों को नवरात्र पर्व के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है, जहां नवरात्र में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर देवी दर्शन करेंगे। श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 61 विद्वान पंडित ओर संस्कृत महाविद्यालय के 25 सहायक छात्र धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए 24 स्थायी तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शारदीय नवरात्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तीन अक्तूबर को सुवह क्लश स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ किया जाएगा। मंदिर के कपाट सुबह पांच से रात दस बजे तक खुले रहेंगे।

बज्रेश्वरी मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया शारदीय नवरात्र के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मंदिर में साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस बल मंदिर परिसर में तैनात रहेगा। श्री ज्वालामुखी मंदिर में गुरूवार को शुरू हो रहे नवरात्रों के चलते मंदिर के कपाट पहले पांच दिन सुबह पांच बजे खुलेंगे तथा जब तक श्रद्धालु कतार में होंगे, तब तक मंदिर खुला रहेगा। इसके अलावा छठे से नौंवे नवरात्र तक मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था हेतू एक सौ जवान तैनात किए गए है।

नवरात्र के दृष्टिगत जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा सभी शक्तिपीठों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। इसके अतिरिक्त यातायात व सुरक्षा प्रबंधों को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है। नवरात्र के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान व गृहरक्षक तैनात किए हैं तथा राजपत्रित अधिकारियों को विभिन्न शक्तिपीठों में सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था, यातायात प्रबंधन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवरात्रों के दौरान विस्फोटक रोधी जांच, श्वान प्रशिक्षत दस्तों द्वारा की जाएगी व मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में अवांछनीय गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। कांगड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माता श्रीज्वाला, माता ब्रजेश्वरी धाम कांगड़ा व माता चामुंडा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।

उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी हितैश लखनपाल ने बताया कि शारदीय नवरात्रों को लेकर मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। तीन रिजर्व बटालियन की तीनों शक्तिपीठों में डयुटियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौंबद रखने के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर