उमर अब्दुल्ला से क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने और घोषणापत्र के वादों को पूरा करने का आह्वान किया- अंकुर शर्मा

जम्मू 06 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रवक्ता अंकुर शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार से 2025 के लिए एक संतुलित और न्यायसंगत बजट पेश करने का आग्रह किया है। जिससे जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों का समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। शर्मा ने दोनों क्षेत्रों के बीच लंबे समय से चली आ रही आर्थिक और विकासात्मक असमानताओं को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया और ऐसे बजट की मांग की जो समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करे।

अंकुर शर्मा ने बताया कि एनसी सरकार अतीत में संसाधनों का उचित वितरण सुनिश्चित करने में विफल रही है। अक्सर प्रमुख विकास परियोजनाओं, बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण और रोजगार के अवसरों में जम्मू की उपेक्षा की जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी बजट में संसाधनों को आनुपातिक रूप से आवंटित करके, धन के उपयोग में पारदर्शिता सुनिश्चित करके और दोनों क्षेत्रों में समान विकास को बढ़ावा देकर इस असंतुलन को ठीक करना चाहिए।

उन्होंने सीएम से सरकार के घोषणापत्र में की गई प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का आह्वान किया। विशेष रूप से दैनिक वेतन, संविदा और तदर्थ कर्मचारियों के नियमितीकरण का जो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये कर्मचारी विभिन्न सरकारी विभागों की रीढ़ हैं। फिर भी वे नौकरी की असुरक्षा और देरी से मिलने वाले वेतन के कारण पीड़ित हैं। सरकार को उन्हें नियमित करने और उनकी सम्मानजनक आजीविका सुनिश्चित करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा शर्मा ने बेरोजगारी को दूर करने और जम्मू.कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए ठोस उपायों की मांग की। उन्होंने सरकार से ऐसी नीतियां पेश करने का आग्रह किया जो निजी क्षेत्र के निवेश, कौशल विकास कार्यक्रमों और विशेष रोजगार अभियानों को प्रोत्साहित करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि युवा पेशेवरों और स्नातकों को काम के लिए पलायन न करना पड़े।

जम्मू.कश्मीर के लोगों विशेष रूप से युवाओं और हाशिए के वर्गों को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं। भाजपा प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन वास्तविक चिंताओं का समाधान करने में विफल रहती है तो पार्टी जम्मू के लिए न्याय और पूरे केंद्र शासित प्रदेश के लिए समान विकास की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर