शराब, मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार

अररिया, 08 दिसम्बर(हि.स.)। जिले की बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी की सोमवार को हुई संयुक्त कार्रवाई में एक कारोबारी को नेपाली, अंग्रेजी शराब, एक पिस्टल, दो मैगजीन, भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ साढ़े 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी साेमवार काे एसपी अंजनी कुमार ने देते हुए बताया कि बसमतिया थाना एवं एसएसबी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बसमतिया वार्ड संख्या छह निवासी अरविन्द कुमार पिता कुलानन्द पासवान के घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ है।

सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु एसएसबी टीम तथा बसमतिया पुलिस की एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अरविन्द कुमार के घर पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में नेपाली शराब 18 बोतल, अंग्रेजी शराब 08 बोतल, भारतीय मुद्रा 52 हजार 830 रूपये, नेपाली मुद्रा 865 रूपये,मेड इन यूएसए अंकित एक पिस्टल, दो मैगजीन, घर की छत पर से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया |

बरामद मादक पदार्थ तथा हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर अरविन्द कुमार ने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध हथियार रखने के आरोप में अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बसमतिया थाना में कांड संख्या 60/25, दिनांक 08.12.2025, धारा 8,20 (बी)(ii)(सी) एनडीपीएस एक्ट, 25(1-बी)(ए),26 आर्म्स एक्ट एवं 30(a) एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि छापामारी दल में बसमतिया थानाध्यक्ष के साथ सब इंस्पेक्टर शिवशंकर प्रसाद,थाना के सशस्त्र बल के जवान और एसएसबी की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर