श्रीनगर में उबर शिकारा सेवाओं के शुभारंभ पर उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों को दी बधाई

जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में उबर शिकारा सेवाओं के शुभारंभ पर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों को बधाई दी है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में उपराज्यपाल ने कहा कि उबर शिकारा सेवाओं के शुभारंभ से आगंतुकों को शिकारा की सवारी के कालातीत आकर्षण का अनुभव करने का एक सहज तरीका मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में उबर शिकारा रचनात्मक तरीकों का एक प्रमाण है जिससे प्रौद्योगिकी हमारी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ा सकती है।

उन्होंने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन में यह पेशकश आगंतुकों को शिकारा की सवारी के कालातीत आकर्षण का अनुभव करने का एक सहज तरीका प्रदान करेगी जो जम्मू-कश्मीर की सुंदरता की पहचान है।

उपराज्यपाल ने कहा कि मैं उबर की भविष्य की दृष्टि के लिए उनकी सराहना करता हूं जो स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देते हुए शांत अनुभवों तक सुविधाजनक पहुंच को सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि साथ मिलकर हम दुनिया को भारत के मुकुट की भव्यता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी आ गई है और जम्मू-कश्मीर के लोग आप सभी को स्वर्ग में इस जादुई मौसम का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर