इंटर स्कूल इवेंट का युवा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह के साथ संपन्न हुआ

जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। इंटर स्कूल इवेंट 2024 का बहुप्रतीक्षित युवा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को विवेकानंद ऑडिटोरियम, रामकृष्ण मिशन, जम्मू में बड़े जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 27 स्कूलों के 250 छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस जीवंत कार्यक्रम में युवा प्रतिभाओं का जश्न मनाया गया और स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित होकर समग्र विकास पर जोर दिया गया।

इस समारोह में स्वामी यज्ञधरानंद, सचिव, रामकृष्ण मिशन; सुरेश कुमार गुप्ता, आईएफएस; कुंवरानी रितु सिंह और संजय पुरी सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सम्मानित निर्णायकों और अतिथियों के पैनल में रवि रघुवंशी, डॉ. मुक्तेश शर्मा, अंकुश केसर और अन्य जैसे व्यक्तित्व शामिल थे।

बताते चलें कि पिछले महीने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 27 स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था जिसमें गायन, चित्रकला और भाषण शामिल थे जिसमें उन्होंने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में युवा सम्मेलन भी शामिल था जिसमें छात्रों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रेरक कार्यशालाएँ और वार्ताएँ आयोजित की गईं।

भाग लेने वाले स्कूलों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समापन समारोह में जोश भर दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिटी ब्रांच को सभी श्रेणियों में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार दिया गया।

स्वामी यज्ञधरानंद ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और स्वयंसेवकों के प्रति उनके पूरे दिल से शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया, युवा दिमागों को पोषित करने और भविष्य की पहल को बढ़ावा देने के लिए मिशन की प्रतिबद्धता को दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर