कानपुर: उपचुनाव में उत्पीड़न के खिलाफ अपर पुलिस आयुक्त को सपा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

कानपुर,09 नवंबर(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव के दौरान उत्पीड़न के खिलाफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में अपर पुलिस आयुक्त कानपुर विपिन मिश्रा से मिलकर शनिवार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाय। एक निर्दोष के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है उसे समाप्त किया जाय।

ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि पुलिस के उत्पीड़न से आम मतदाता प्रभावित होगा। जिला एवं पुलिस प्रशासन को चाहिए को मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की जाय। जिससे जनता अपने घरों से निकल कर मतदान करें और ऐसा करने से मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होगी।

सपा विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय विपक्ष के नेताओं, आम सामाजिक लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हालात ऐसी हो चुकी है कि हम लोगों को चाय पिला देते हैं,हम लोगों के साथ उठते बैठते हैं उन्हें पुलिस परेशान कर रही है। हमसे संपर्क करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस उत्पीड़न कर रही है। हमें और हमारे पार्टी के नेताओं को महेज रास्ता बताने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस किसी न किसी बहाने परेशान कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर