निजी नर्सिग होम संचालको को प्रसव का डाटा एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी:सीएस
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

- रजिस्टर्ड अस्पतालों को उपलब्ध कराया जा चुका है आईडी, पासवर्ड
पूर्वी चंपारण,28 मार्च (हि.स.)।जिले के निजी नर्सिंग होम व क्लीनिक के चिकित्सकों का शुक्रवार को पब्लिक प्राइवेट इंटरफेस बैठक किया गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव एवं डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएस सर्जन ने उपस्थित चिकित्सकों को बताया की मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ निजी नर्सिंग होम व क्लीनिकों को भी भारत सरकार के पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करना होगा, ताकि जिले की उपलब्धि बेहतर हो।
पीएसआई डीसी अमित कुमार ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से निबंधित सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक को आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है ताकि प्रत्येक माह होने वाले प्रसव की संख्या एवं परिवार नियोजन सेवाओं की संख्या एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवन पदाधिकारी आमानुल्लाह अमन ने बताया कि रिपोर्टिंग हर हाल मे सही संख्या व अच्छे ढंग से करनी है।उन्होंने बताया कि सभी निबंधित अस्पतालों को पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक माह की 05 तारीख तक रिपोर्ट अपलोड कर देना है। ताकि उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा सके।
सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव के द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सक एंव प्रबंधक को बताया गया की स्वास्थ्य सुविधाए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र एंव प्राइवेट स्वास्थ्य केन्द्र दोनों को दिया जा रहा है,ताकि जिलेवासियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।ऐसे में सभी निजी नर्सिग होम संचालको का दायित्व है,कि सरकार के नियमों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा लोगो को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार