झज्जर : निशानेबाज मनु भाकर ने अपने गांव में किया मतदान

-जिला की चार विधानसभा सीटों के लिए सुचारू रूप से शुरू हुआ मतदान

-बहादुरगढ़, बादली, झज्जर व बेरी सीट के लिए 42 उम्मीदवार मैदान में

झज्जर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में झज्जर जिला की चार सीटों के लिए मतदान शनिवार सुबह ठीक 7 बजे आरंभ हो गया। कई क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान के प्रति आशा उत्साह देखा गया। सुबह ही लंबी करें लग गई। जिला की चार विधानसभा सीटों से कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं। बारह उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। विख्यात निशानेबाज ओलंपियन मनु भाकर ने अपने माता-पिता व भाई के साथ अपने पैतृक गांव गोरिया में मतदान किया।

जिला में कुल आठ लाख 17 255 लोगों को मतदान का अधिकार है।

इनके लिए जिले में कल 807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 14, झज्जर से 11, बादली से 9 और बेरी से कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। झज्जर सीट से मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कप्तान सिंह बिरधाना के बीच माना जा रहा है। यह सीट आरक्षित है। जिले में सर्वाधिक उम्मीदवार बहादुरगढ़ सीट से हैं। यहां से कुल 14 प्रत्याशियों में पांच प्रत्याशी प्रमुख हैं। जिनके बीच मुकाबला है उन चार प्रत्याशियों में कांग्रेस के राजेंद्र जून, भारतीय जनता पार्टी के दिनेश कौशिक, इंडियन नेशनल लोकदल की शीला राठी, और निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर कुलदीप छिकारा भी चुनाव लड़ रहे हैं। बादली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और कांग्रेस के निवर्तमान विधायक कुलदीप वत्स में मुकाबला माना जा रहा है बेरी से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह कादयान और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय कबलाना के बीच सीधी टक्कर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर