केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जैसलमेर व बाड़मेर में 1237 करोड़ रुपये के कार्यों की दी स्वीकृति
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में सकारात्मक चर्चा हुई।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री द्वारा राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत व चौड़ा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ दाे-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में वृद्धि होगी। यह परियोजना महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है, जो सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से पहुंचने की क्षमता को बहुत बढ़ाएगी। यह परियोजना सड़क लोकप्रिय पर्यटन स्थल खुरी रेत के टीलों से भी होकर गुजरेगी और इससे मार्ग के किनारे स्थित अनेक गांवों को लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र के समग्र विकास और संपर्क में योगदान मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड आदि की डीपीआर के आदेश अगले महीने हो जाएँगे एवं राजस्थान के लिए आगामी वर्ष में पांच हज़ार करोड़ के कार्य वार्षिक योजना में लिए जाएँगे। इसके साथ ही सीआरआईएफ में भी राजस्थान को 1500 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी। इसके अतिरिक्त भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड, एवं ब्रज चौरासी परिक्रमा, जयपुर जोधपुर पचपदरा रोड की डीपीआर का कार्य अगले महीने शुरू होगा।
उन्होने बताया कि जयपुर-सीकर रोड का कार्य तेज गति से होगा। साथ ही खाटू श्यामजी रिंग रोड एवं सुविधा विकसित करने के लिए डीपीआर के कार्य आदेश जल्द दिए जाएँगे। इसके अतिरिक्त जयपुर-किशनगढ़ हाईवे के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर बनवाई जायेगी। उन्होने बताया कि एनएचएआई द्वारा जयपुर-दिल्ली पुराने हाईवे का कार्य जुलाई तक कर दिया जाएगा। साथ ही शाहपुरा बाईपास के लिए डीपीआर के आदेश जल्द दिए जाएँगे। इसके अतिरिक्त देसूरी की नाल पर डीपीआर का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, तत्पश्चात कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित