कारपेंटर से ड्रग माफिया बने शराफत की हवेली होगी जब्त

हरिद्वार, 09 अक्टूबर (हि.स.)। ड्रग माफियाओं पर हरिद्वार पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पेशे से कारपेंटर रहे ड्रग मफिया देहरादून निवासी शराफत की काली कमाई से बनी संपत्ति (हवेली) को पुलिस अब जब्त करने की तैयारी में है। नशे के कारोबार के चलते अभियुक्त शराफत कई बार जेल भी जा चुका है।

अपराधियों द्वारा नशे के कारोबार व अन्य अपराधों से कमाई गई संपति पर पुलिस अब कार्यवाही करने जा रही है। श्यामपुर थाना में गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में ड्रग माफिया शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून व उसके गैंग का शहजाद खान पुत्र वैदियार खान निवासी बिहार कला इज्जतनगर जनपद बरेली, सलमान खान पुत्र आबिद खान निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून व शहादत खान पुत्र तैयब खान निवासी पीर बौडढा थाना इज्जतनगर जिला बरेली के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया था। शराफत के खिलाफ हरिद्वार, विकासनगर व सहसपुर देहरादून में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

काले धंधों की काली कमाई से बनाई संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही के तहत पुलिस अब ड्रग माफिया शराफत की हवेली जिसकी कीमत करीब 52 लाख आंकी गई है, को जब्त करने की तैयारी कर चुकी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि गलत धंधों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर सभी की प्रॉपर्टी सीज की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर