फरीदाबाद, 1 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 23-29 नवंबर तक साइबर अपराध के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांच मुकदमों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों से 19 लाख 20 हजार रुपए बरामद किया है। 119 शिकायतों का निस्तारण करते हुए दाे लाख खात हजार 409 रुपये वापस व 48 हजार 874 रुपये बैंक खातों में सीज कराए है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोलंकी मासुम मनोज कुमार, पार्थ कुमार रमेश भाई मेहता, राज वर्मा, अभिषेक, अकिंत, वरुण, शंकु चुटेला और शोएब खान का नाम शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि आजकल के आधुनिक/तकनीकी दौर में लोगों को अलग-अलग तरह से ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम कर रहे हैं। साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा कर लोगों को साइबर अपराध का शिकार बनाते हैं। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं। जिनमें से कुछ बड़े प्रकार टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके, क्यूआर, यूपीआई लोगों के खाते में बहाने से पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना तथा कस्टम व पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करना प्रमुख है। आजकल डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर