मुरादाबाद, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर, गोरखपुर, वाराणसी व झांसी की टीमें जींती
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ एवं उप्र हैंडबाल संघ के समन्वय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल, अपर आयुक्त, सर्वेश गुप्ता व आईआरएसई रेलवे मनीष शर्मा द्वारा गुब्बारे उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में आज 14 टीमों के बीच कुल सात मैच हुए।
प्रतियोगिता के परिणाम उद्घाटन मैच लखनऊ बनाम अयोध्या के मध्य खेला गया। जिसमें अयोध्या ने 22-7 से लखनऊ को पराजित किया। अयोध्या की तरफ से राधा ने 5 खुशी ने 4 राजपति व अराधना ने 3-3 गोल अपनी टीम के लिए किया। वहीं लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक 4 गोल सोम्या ने किया। दूसरा मैच आजमगढ़ बनाम प्रयागराज के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज ने 10-6 से आजमगढ़ को पराजित किया। प्रयागराज की तरफ से वैष्णवी व सोनिया ने 4-4 गोल किया। वहीं आजमगढ़ की तरफ से लक्ष्मी ने 5 गोल किये।
तीसरा मैच मिर्जापुर बनाम सहारनपुर के बीच खेला गया जिसमें सहारनपुर ने 16-4 से मिर्जापुर को पराजित किया। सहारनपुर की तरफ से काजल रानी ने 6 व खुशबू ने 3 गोल किये। वहीं मिर्जापुर की तरफ से सुनैना ने 1, श्रुति ने 1, आरोही ने 1 गोल किया। चौथा मैच गोरखपुर बनाम बरेली के मध्य खेला गया सिजमें गोरखपुर ने 19-0 से बरेली को पराजित किया। गोरखपुर की तरफ से समृद्धि सिंह ने 9 आनन्या यादव 3 व प्रिया शर्मा ने 3 गोल किये।
पॉचवा मैच वाराणसी बनाम आगरा के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 9-0 से आगरा को पराजित किया। कोयल ने 5 गोल सताक्षी ने 2 गोल किये। छठा मैच आजमगढ़ बनाम मुरादाबाद के मध्य खेला गया सिजमें मुरादाबाद ने आजमगढ़ को 7-3 से पराजित किया। मुरादाबाद की ओर से कनिका 3 गोल अलका ने 2 गोल किये। आजमगढ़ की ओर से रिया ने 1 शीतल ने 1 गोल किये। सातवां मैच झाँसी बनाम देवीपाटन के मध्य खेला गया जिसमें झांसी ने 4-2 से देवीपाटन को पराजित किया झांसी की तरफ से राधा ने 2, नीलू व अंशिका ने 1-1 गोल किया।
इस अवसर पर कोठीवाल डेन्टल के निदेशक, डॉ केके मिश्रा, समाजसेवी राजेश रस्तोगी, सत्यम अरोरा, अंकित शर्मा, बैडमिंटन कोच मौ. आसिफ सिद्दीकी, सचिन विश्नोई, धीरज, नेहा, राहुल मैसी, अंकिता कुमारी आदि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल