फरीदाबाद में आठ वर्षीय बच्ची से किराएदार ने किया रेप का प्रयास
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ 55 वर्षीय किराएदार ने अकेला पाकर रेप करने की कोशिश की। बच्ची ने अपनी आप बीती मामा को बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना गुरुवार रात डबुआ कॉलोनी इलाके की है। आरोपी की पहचान उदय के नाम से हुई है पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि बच्ची अपने नाना के घर पर थी। आरोपी उदय उसी के नाना के मकान के ऊपर किराए पर रहता है। जब बच्ची नीचे आई, तो बच्ची के मामा ने डरी सहमी बच्ची से पूछा तब उसने बताया कि अंकल ने उसे गलत तरीके से पकड़ा और गलत काम करने की कोशिश की है, जिसके बाद बच्ची के मामा ने किराएदार की पिटाई की और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके कर पहुंची पुलिस ने आरोपी किराएदार को हिरासत में लेकर बच्ची का बादशाह खान सिविल अस्पताल में बीती रात मेडिकल करवाया जहां से बच्ची को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर