गोवंश तस्करी का प्रयास नाकाम, 12 गोवंश बचाये

जम्मू, 01 दिसम्बर हि.स.। जम्मूू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए मनवाल पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है जिसमें एक वाहन कैंटर से 12 गोवंश को बचाया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके05एल/9217 था जो बटल से उधमपुर की ओर आ रहा था।

जानकारी के अनुसार मनवाल में किशनपुर पुल के पास पुलिस नाके को देख कर वाहन का चालक वाहन छोड़ मौके से भाग गया। पुलिस ने वाहन में लदे 12 गोवंश को मुक्त कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर