फरीदाबाद : देसी कट्टे सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। देसी कट्टे सहित आरोपी बबलू को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी मनीष उर्फ चंदा भी काबू किया है। बता दें कि आरोपी बबलू पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के 5 मामले दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-48 टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बबलू वासी गांव अदई जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल गली न-20 संजय कालोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद को पंजाब रोलिंग चौक सैक्टर 23 मुजेसर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। तलाशी पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह देसी कट्टे को अपने साथी मनीष उर्फ चंदा वासी गांव चांदहट जिला पलवल से 5 हजार में खरीदकर लाया था। अपराध शाखा ने मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले मनीष उर्फ चंदा वाशी चांदहट पलवल को बल्लभगढ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ पर बतलाया कि देसी कट्टा को वह मथुरा से 4 हजार रूपए में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी बबलू पर पूर्व में अवैध हथियार व चोरी के 5 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर