फरीदाबाद : आटाे के  किराये काे लेकर हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या करने के मामले में थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने बुधवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 30 नवम्बर को थाना सदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में ढ्ढरूञ्ज रेड लाइट पर स्थित ठेके के पास एक हत्या का मामला सामने आया था। भूपेन्द्र सिंह वासी गांव खेरिया जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल गांव मेवला महाराजपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई सतपाल उर्फ रामू गांव के ही लडके गोविन्द के साथ रहता था। 30 नवम्बर की रात करीब 10 बजे गोविन्द और सतपाल मेदांता अस्पताल गुडगांव जा रहे थे। ऑटो के किराए को लेकर दोनों की मुहवाद हो गई। तभी सोनू जो ऑटो चालक का साथी था, शराब के ठेके की तरफ से बीयर की बोतल लेकर आया था, जिसका भी सतपाल के साथ मुहवाद हुआ और फिर सोनू ने सतपाल के सिर व छाती में बीयर की बोतल से वार किया, जिससे सतपाल को चोटें आई और सतपाल की लगी चोटों से मृत्यु हो गई। शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या व अन्य धाराओं के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नन्दू उर्फ विष्णु वासी चंदावली को बल्लबगढ़ बस अड्डा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि किराये को लेकर उसकी सतपाल के साथ कहासुनी हुई थी, उसने सतपाल उर्फ रामू से मारपीट की थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर