हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का हुआ है विस्तार: अनिरुद्ध भाटी

हरिद्वार, 01 अक्टूबर (हि.स.)। निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार हरिद्वार के समग्र विकास को समर्पित है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं सें जहां हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है वहीं मेडिकल कॉलेज,डिग्री कॉलेज और सीवर लाइन की सौगत भी मिली है।

निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग की​ ओर से बनाई जा रही, वेद निकेतन वाली गली कर निर्माण कार्य प्रारंभ के मौके पर यह विचार व्यक्त की। इस दौरान अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का सड़कों निर्माण कराया जा रहा है।

सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए म.म. स्वामी अनन्तानन्द महाराज ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियों और तीर्थयात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर दिनेश नौटियाल,व्यापारी नेता ललित सचदेवा,भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रमोद पाल,आदित्य यादव,रमन कुमार,आदित्य गौड़,दिनेश शर्मा,राघव ठाकुर,मनोज यादव, सौरव प्रजापति,मनीष कुमार, सुखेन्द्र तोमर पंकज पंत, संजय पाल,आशु आहूजा, मनोज पाल समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर