कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने बामुश्किल पाया काबू
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
हरिद्वार, 2 नवंबर (हि.स.)। जपनद के रुड़की में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक, देर रात दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लगी है। सूचना पर रुड़की फायर यूनिट की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया । आग इतनी भयंकर थी कि वाहन में पानी खत्म हो गया। वाहन में पानी खत्म होने पर पास में ही स्थित पुहाना चौक पर एक कंपनी के फायर हाईड्रेंट से पानी भरकर लाया गया, जिसके बाद पंपिंग कर आग पर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से काबू पाया।
आग लगने की इस घटना से स्टोर में रखा स्क्रैप कबाड़, प्लास्टिक का कबाड़ व अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं दमकल की टीम द्वारा आग लगने कारणों का पता लगाने के साथ नुकसान का आकलन भी लगाया जा रहा है।
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। कबाड़ स्वामी साकिर पुत्र हनीफ निवासी सालियर स्वयं मौके पर मौजूद था। नुकसान के साथ-साथ आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला