देसंविवि ने वैश्विक शिक्षा के लिए जॉर्जिया के आईबीएसयू के साथ किया अनुबंध
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
हरिद्वार, 8 अक्टूबर (हि.स.)। देव संस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) और इंटरनेशनल ब्लैक सी यूनिवर्सिटी (आईबीएसयू) टिबिलिसी, जॉर्जिया के बीच शैक्षणिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य शिक्षा और शोध के सहित मनोविज्ञान, भाषा अध्ययन, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन को बढ़ावा देना है।
इस अनुबंध पर देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या तथा आईबीएसयू के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ के. शेन्गेलिया ने हस्ताक्षर किये, जो दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करेगा। यह साझेदारी नवाचार, शोध और पेशेवर विकास के नए अवसर प्रदान करेगी और ज्ञान और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के माध्यम से समाज के उत्थान में योगदान देगी। दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त शोध, पायलट परियोजनाओं और वैज्ञानिक आयोजनों पर भी सहयोग करेंगे, साथ ही शैक्षणिक प्रकाशनों और संसाधनों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों संस्थान छात्रों के लिए इंटर्नशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु उपयुक्त कंपनियों और फर्मों की पहचान करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला