जो गैर हिन्दू संत उनका क्या करेगा संत समाज : श्रीमहंत गोपाल गिरि

हरिद्वार, 04 नवंबर (हि.स.)। गैर हिन्दुओं के प्रयागराज कुंभ में प्रवेश निषेध को लेकर आ रहे संतों के बयान के बाद श्री शम्भू पंच दशनाम आवाह्न अखाड़े के श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक की मांग का वह भी समर्थन करते हैं, किन्तु जिस प्रकार से गैर हिन्दुओं को मण्डलेश्वर बनाया गया है तथा किन्नर अखाड़े में जिस प्रकार से गैर हिन्दुओं को संत बनाकर उन्हें मान्यता दी गई है, उनका प्रवेश कैसे निषेध किया जाएगा। इस पर भी विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चोला पहनकर संत बने गैर हिन्दुओ की पहचान किस प्रकार से की जाएगी। श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने कहा कि इस बार प्रयागराज में मुस्लिम कुम्भ के समय नहीं दिखेगा जब कि प्रयागराज मे 25 प्रतिशत गैर हिन्दुओं की आबादी है और किन्नराें में जो गैर हिन्दू बाबा बने हुए है उनका क्या होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर