राज्य स्थापना दिवस पर गुरुकुल में खेल प्रतियोगिताओं के लिए टीमों का चयन
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
हरिद्वार, 9 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में बाक्सिंग, हॉकी, बालीबॉल, कबड्डी एवं बास्केटबॉल की खेल प्रतियोगिताएं एवं टीमों का चयन किया गया।
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मन्त्री स्वामी यतीशवरानंद ने महिला एवं पुरुष टीमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए खेल सबसे महत्वपूर्ण शारीरिक क्रिया है, जिससे बेहतर कैरियर एवं मुकाम हासिल हो सकता है, लेकिन मोबाईल के प्रति बढ़ती दीवानगी इसके लिए खतरनाक है। युवाओं के जीवन में गुरुकुल के महत्व एवं वहां से मिलने वाली शिक्षा व्यवस्था की आज पूरे समाज को आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल से शिक्षित-दीक्षित होने वाला विद्यार्थी व्यसनाें एवं आत्म हत्या जैसी संकीर्ण मानसिकता के रोगों से मुक्त रहता है।
प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ. अजय मलिक ने स्वामी यतीशवरानंद का स्वागत करते हुए उनके गुरुकुल के प्रति अनन्य प्रेम एवं आर्य समाज के प्रति झुकाव को उनके जीवन का अभिन्न अंग बताया।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि आत्म चिन्तक, समाजशास्त्री एवं सामाजिक जनजागरण से जुड़े लोगों का मानना है कि आने वाला समय फिर से गुरुकुल व्यवस्था को अपनाकर ही अपनी खोई प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम में प्रो. नमिता जोशी, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. बबलू वेदालंकार, डॉ. रितु अरोड़ा, डॉ. रीना वर्मा, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. बिन्दु मलिक, डॉ. विपुल भट्ट, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, शिक्षकेत्तर यूनियन अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।
उदघाटन सत्र के उपरान्त आरम्भ हुए बास्केटबॉल मैच में एमपीएड टाईगर ने बीपीएड पेन्थर को 38-22 से परास्त किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में दयानंद हाउस ने विराजानन्द हाउस को सीधे सैटों में 21-18, 21-15 से परास्त करके विजयश्री प्राप्त की। दोपहर बाद शुरू हुए कन्या गुरुकुल की महिला हॉकी टीम के मैचों मेे गुरूकुल ए टीम ने गुरुकुल बी टीम को 2-1 से परास्त किया।
कबड्डी एवं बाक्सिंग टीमों की चयन प्रक्रिया में कब्ड्डी टीम मे अतिरक्त खिलाडियों सहित कुल 17 खिलाडियों का चयन तथा बाक्सिंग टीम मे आशीष (55 किग्रा भार) प्रतीक गोसाई (63.5 किग्रा भार) दुष्यन्त चौधरी(69 किग्रा भार) सिकन्दर रोहिला (79 किग्रा भार) कैलाश चौधरी (90 किग्रा भार) मे चयन किया गया है। बाक्सिंग टीम गुरु काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया प्रतियोगिता मे तथा कबड्डी टीम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाडा द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला