हरिद्वार, 9 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने ग्राम संघीपुर क्षेत्र से करीब 45 किलो गौमांस बरामद किया। जबकि इसे बेचने जा रहे दो
आरोपित मौके से फरार होने गए। बरामद मांस को पशु चिकित्साधिकारी ने गाय के होने की पुष्टि की और वहीं नष्ट करा दिया गया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक हरीश गैरोला पुलिसबल के साथ मंखियाली बस अड्डे के पास गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि संघीपुर गांव में कुछ लोग गोकशी कर गौमांस बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने बताए स्थान की घेराबंदी की। तभी ग्राम संघीपुर के पास काली बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवकों ने बाइक मोड़ ली और भागने लगे। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने लाल-गुलाबी चादर में लिपटा एक भारी पैकेट सड़क पर फेंक दिया और खेतों की ओर भाग गए। पुलिस को उस कपड़े में गौमांस मिला।
सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. निशांत सैनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच कर बरामद मांस को गौवंशीय पशु का मांस बताया। डॉ. सैनी की मौजूदगी में मांस का नमूना लिया गया, जबकि शेष मांस को अम्लीय छिड़काव कर गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मोनू पुत्र पुरकान, इकबाल पुत्र घसीटा, गुलफाम पुत्र घसीटा, महबूब उर्फ बोड्डू पुत्र शहादत, तमरेज पुत्र आलम निवासी संघीपुर और साबास पुत्र उल्फत निवासी मतलूबपुरा जैनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मौके से करीब 45 किलो गौमांस बरामद कर नष्ट किया गया है। आरोपितों की पहचान हो चुकी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



