आईसीएआई हरिद्वार ब्रांच की सेमिनार में जीएसटी पर हुई चर्चा

हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित सेमिनार में “प्रोफेशनल स्किल्स एंहांसमेंट और टैली एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में जीएसटी के व्यावहारिक पहलुओं” पर चर्चा हुई। सेमिनार में जय सिंह और हिमांशु अग्रवाल ने टैली 5.1 के हाल ही में लॉन्च होने और सॉफ्टवेयर के माध्यम से जीएसटी रिटर्न जनरेट करने के व्यावहारिक पहलुओं पर जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर डेटा को सेकंड्स में रिकॉन्साइल करने में मदद करेगा।सीए गिरीश मोहन ने बताया कि यह हरिद्वार शाखा के लिए गर्व का क्षण है कि इस सेमिनार के साथ हमने इस कैलेंडर वर्ष में 2200 से अधिक सीपीई (CPE) घंटे पूरे कर लिए हैं।उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधन समिति के चुनाव 11 जनवरी 2025 को होने वाले हैं। उन्होंने युवा सदस्यों से आगे आने और चुनाव में भाग लेने का अनुरोध किया, ताकि हरिद्वार सीए शाखा को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। अध्यक्ष हरिद्वार चैप्टर सी ए गिरीश मोहन ने बताया कि वर्तमान प्रबंधन समिति ने सीए शाखा के लिए अच्छी बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं।हरिद्वार सीए शाखा के लिए भूमि और भवन के लिए पूर्व-अनुमोदन पहले ही प्राप्त किया जा चुका है और जल्द ही हमारे पास सीए शाखा के लिए अपनी भूमि और भवन होगा, जो 400 सदस्यों और 300 सीए छात्रों को लाभान्वित करेगा।सीए अंकुर अग्रवाल ने सेमिनार में मंच संचालन किया। सीए प्रभोध जैन, सीए अर्पित वर्मा ने सेमिनार के लिए सभी व्यवस्थाएं कीं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर