-फंडामेंटल एग्रो एस सेंटर ने किसानों के बीच वितरित किया वनीला प्लांट
पूर्वी चंपारण,09 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में फंडामेंटल एग्रो एस सेंटर के तत्वाधान में किसानों के बीच औषधीय व सुंगधिय वनीला प्लांट का वितरण किया गया।
मौके पर एग्रो एस के जिला कॉडिनेटर विनय शंकर ठाकुर ने बताया कि वनीला प्लांट जिले के बारह प्रखंड के बारह किसानों के बीच दिया गया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा औषधीय और सुगंधित पौधा हैं, जिसको छायादार स्थल पर लगा कर कोई भी अच्छी कमाई कर सकता हैं। यह पौधा लगाने के तीन साल बाद जो फल देगा, उसका मार्केट दर प्रति किलो चालीस हजार रुपये किलो होगा। पौधे से टूट कर गिरने वाले पत्ते और उसके तनों को भी किसान जमा करके रखेगे तो उन्हें उसकी भी प्रति किलो छ हजार की दर से खरीदारी होगी। प्रति पौधा से प्रत्येक वर्ष कम से पांच किलो स्क्रैप निकलेगा।
विनय ने किसानों को बताया कि यह पौधा तीन साल में तैयार होगा और एक प्लांट कम से कम साल में तीन से चार किलो फल देगा। इसकी बिक्री कैसे होगी, यह सोचना किसानों का काम नही हैं। इस पर कंपनी स्वयं काम करेगी साथ ही इसका पौधा लगातार पन्द्रह वर्ष तक फल देते रहेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पहाड़पुर के साकेत आनंद, अरेराज अमित मिश्रा, पीपराकोठी के मनोरंजन सिंह, सुगौली के जितेंद्र झा, हरसिद्धि के सुरेश सिंह, संग्रामपुर के दिग्विजय सिंह उर्फ पिंकु सिंह, केसरिया के मुन्ना ठाकुर, कल्याणपुर के अजीत कुमार सिंह व कोटवा के सुशील सिंह को पौधा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार