कैथल के आरोही स्कूल में खाली सीटों पर 16 अप्रैल को होगी पुन: प्रवेश परीक्षा

कैथल, 11 अप्रैल (हि.स.)। आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग कैथल के तत्वावधान में चल रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की निरंतरता में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनीष सिंगला ने बताया कि आज विद्यालय ने शत प्रतिशत ट्रांजिशन का लक्ष्य पूरा कर लिया है।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए आरोही विद्यालय अभिभावकों एवं ग्राम पंचायत के अनुरोध पर कक्षा 6,7,8,9 तथा कक्षा 11 की सभी खाली सीटों पर 16 अप्रैल को पुन: प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जो भी बच्चा पहले प्रवेश परीक्षा में किसी कारण से भाग नहीं ले पाया था वो अब इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकता है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में संकल्प लिया कि हम सब मिलकर गाँव ग्योंग को शून्य ड्रॉप आउट बनाते हुए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन करने का सार्थक प्रयास करें। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक डॉ विजय चावला, विनोद कुमार आर्य, डॉ जसबीर कौर, प्रतिभा मित्तल, पूजा रानी आदि का विशेष योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर