पुरंदर की गली में जर्जर भवन के हिस्से को गिराया निगम, दाे भवन सीज
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
जयपुर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। हेरिटेज निगम की ओर से चारदीवारी में लगातार जर्जर मकानों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को किशनपोल जोन में निगम दस्ते ने एक जर्जर भवन के हिस्से को गिराया तो वहीं दो भवनों को सीज किया गया। वहीं निगम ने चार अन्य भवन मालिकों को जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए पाबंद किया गया।
जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि शुक्रवार को पुरंदर जी की गली, राम लला जी का रास्ते पर एक भवन के जर्जर हिस्से को ध्वस्त किया गया। वहीं 1070, गंगा माता की गली गोपाल जी का रास्ता और 1529, लड़ी वालों की गली सोथली वालों का रास्ता में जर्जर भवन को सीज किया गया। इसके अलावा चार अन्य भवन मालिक को मरम्मत कार्य के लिए पाबंद किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



