सेवा पर्व 2025 के तहत आईआईटी खड़गपुर में कला कार्यशाला आयोजित

स्वच्छता ही सेवा iitसेवा कार्य iitIIT Kharagpur

खड़गपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)।

‘सेवा पर्व 2025’ के अंतर्गत आईआईटी खड़गपुर के नालंदा अकादमिक कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को “विकसित भारत” विषय पर एक कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सरस्वती शिशु मंदिर, गोपाली आश्रम के 30 उत्साही छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

छात्रों ने अपने रंगों और रचनात्मकता के माध्यम से एक विकसित भारत की अपनी परिकल्पना को चित्रों में उतारा। बच्चों की इस कला-यात्रा ने न केवल उनकी प्रतिभा को सामने लाया, बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की झलक भी प्रस्तुत की।

इसके साथ ही आईआईटी खड़गपुर की अकादमी ऑफ क्लासिकल एंड फोक आर्ट्स के विद्यार्थियों की कृतियों की एक कला-यात्रा का भी आयोजन हुआ। इस दौरान भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले चित्रों ने सभी का मन मोह लिया।

इस पहल को सामुदायिक सहभागिता, सांस्कृतिक संरक्षण और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की दिशा में संस्थान के निरंतर प्रयासों का हिस्सा बताया गया। आयोजकों ने कहा कि इस कार्यशाला ने बच्चों में रचनात्मक ऊर्जा और देशभक्ति की भावना को और प्रखर किया है।

आईआईटी खड़गपुर ने इसे “विकसित भारत के रंग, कला के संग” की भावना का वास्तविक रूप करार दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर