जापान और राजस्थान की पार्टनरशिप होगी और अधिक मजबूत- संसदीय कार्य मंत्री पटेल
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के पहले दिन के कंट्री सेशन में निवेश पर हुआ गहरा मंथन
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के पहले दिन हुए कंट्री सेशन (जापान) में 'वर्सेटिलिटी ऑफ इंडस्ट्रीज-मैन्युफैक्चरिंग एंड बियोंड' विषय पर जापान और राजस्थान के जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और निवेशकों ने विस्तार से मंथन किया।
विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जापान के साथ राजस्थान के साथ लगभग डेढ़ दशक पुराने रिश्ते रहे हैं। जायका और जेट्रो कई वर्षों से राज्य के साथ जुड़कर बेहतरीन काम कर रहे हैं। नीमराना में जापान की करीब 48 कंपनियों के द्वारा अच्छा निवेश किया है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को निवेश का बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार नए डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर बना रही है। आने वाला वर्षों में दोनों देशों के मध्य निवेश का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त एवं जापान की ऑफिसर इंचार्ज आनंदी ने कहा कि राज्य सरकार ने जापानी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए इंडस्ट्रियल पार्क, डेडीकेटेड कोरिडोर बनाने के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। जापानी कंपनियों का प्रदेश के प्रति अटूट विश्वास और गहरा रिश्ता भी है। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए कई अन्य क्षेत्रों में खासी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि जापान का रोबोटिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और पेट्रोकेमिकल में सहयोग राज्य के लिए बेहतर परिणाम देगा।
भारत में जापान के राजदूत किची ओनो ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा जापानी कंपनियों को निवेश का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया है। 2014 के बाद जापानी निवेश न केवल देश बल्कि राजस्थान में भी बढ़ा है। भारत में होने वाले निवेश का 5 प्रतिशत राजस्थान में होता है। जापान कंपनियां आने वाले दिनों में रिन्यूएबल एनर्जी और रोबोटिक्स में निवेश करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोलर प्रॉमिसिंग एरिया है कंपनियां इसमें भी निवेश करने से नहीं चूकेंगी।
सेशन में एमपिन एनर्जी ट्रांजैक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक पिनाकी भट्टाचार्य ने 'वर्सेटिलिटी ऑफ इंडस्ट्रीज-मैन्युफैक्चरिंग एंड बियोंड' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कैंडी सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत सूद ने 'इंपॉर्टेंस ऑफ फाइनेंसिंग ऑप्शंस फॉर सोलर अडॉप्शन इन इंडस्ट्रीज' के बारे में बताया ओर इस बारे में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस बीच इन्वेस्ट इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर निवृति रॉय और जेट्रो के मा मुख्य प्रबंधक तकाशी सुजुकी ने अपने अपने अनुभव साझा किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप