राहुल गांधी के आने से कांग्रेस को नहीं होगा कोई लाभ: नायब सैनी

-भाजपा ने की 100 से अधिक जनसभाएं व रैलियां

-प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश में आएंगे गडकरी समेत कई नेता

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि कांग्रेस को राहुल गांधी की रैलियों से लाभ कोई लाभ नहीं होगा। राहुल गांधी का हरियाणा दौरा कांग्रेसियों की कलह की भेंट चढ़ गया।

हरियाणा में चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले बुधवार को एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कार्यवाहक सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी सैलजा के हाथ तो मिलवा दिए लेकिन नेताओं के दिल नहीं मिले। एक कार्यक्रम बाद वह फिर से बिखर गए। उन लोगों ने जातिसूचक टिप्पणियां करने का काम किया है। हाथ मिलाने से कुछ नहीं होगा। दलित समाज उनके विरुद्ध एकजुट हो चुका है। उन्होंने कहा कि राहुल व प्रियंका गांधी हरियाणा के दौरे पर आते समय राबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आते तो बेहतर होता। कम से हरियाणा के किसान यह तो देखते कि दस साल हुड्डा सरकार ने किस व्यक्ति के लिए प्रदेश की जमीनों पर कब्जे किए। हरियाणा की जनता वाड्रा को देखना चाहती है।

नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी का पूरा प्रचार अभियान बहुत जल्द और प्रभावशाली रहा है। प्रदेश की जनता ने यह स्वीकार कर लिया है कि पिछले दस वर्षों के भीतर हरियाणा में कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिसके बल पर जनता तीसरी बार सरकार बनाकर प्रदेश में नई परंपरा की शुरूआत करने जा रही है।

अब तक रैलियों, सभाओं और डोर टू डोर हुए प्रचार के बाद मिल रहे फीडबैक से भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और इस उत्साह को और बढाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इसलिए 3 अक्टूबर शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थमने तक भाजपा के प्रदेश के बड़े नेता, दूसरे राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री जनता के बीच लगातार पहुंचकर भाजपा की सरकार तीसरी बार बनाने की अपील करेंगे।

पिछले लगभग एक महीने में सौ से अधिक जनसभाएं प्रमुख नेताओं की हो चुकी है, जिसके जरिए भाजपा ने माहौल को अपने पक्ष में करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अनेक रैलियां और रोड शो के माध्यम से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना चुके हैं और कांग्रेस को अनेक मुद्दों पर घेरने में कामयाब भी हो चुके हैं। खासकर पर्ची और खर्ची से नौकरी देने और दलितों का अपमान करने पर कांग्रेस को बुरी तरह घेरा गया।

उन्होंने कहा कि बुधवार को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हेमा मालिनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा में प्रचार किया। तीन अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कैथल की कलायत विधानसभा व चरखी दादरी की बाढड़ा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पलवल, अंबाला व गनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। तीन को ही राजनाथ सिंह महेंद्रगढ़ व बाढड़़ा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर