शिक्षा विभाग ने पीएमश्री मॉडल स्कूल में मौलिक सुविधाओं का मांगा ब्यौरा

चंडीगढ़, 7 नवंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के 241 स्कूलों में मौलिक सुविधाओं की मांग का ब्यौरा मांगा है। विभाग ने कलस्टर स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला परियोजना संयोजकों को आगामी 12 नवंबर तक राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय को मौलिक सुविधाओं की सत्यापन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

बीती 24 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पीएम श्री मॉडल संस्कृति एवं कलस्टर स्कूलों में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए थे, ताकि ये स्कूल अपने क्षेत्र में मॉडल स्कूल बन सकें। स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन को लेकर यू-डीआईएसई डाटा 2023-24 के आधार पर स्कूल डाटा वेरीफिकेशन फारमेट तैयार किया है, जिसमें कक्षा-कक्षा से लेकर अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी मुहैया कराई जाती है।

इसके अलावा बच्चों की संख्या के आधार पर सुविधाओं का आंकलन करने के भी निर्देश दिए हैं। खंड स्तर पर सभी चयनित स्कूलों के मुखियाओं की बैठक की जाएगी, प्रत्येक स्कूल का एसडीवीएफ प्रिंट करके दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर