हरिद्वार, 04 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में विद्युत चोरी की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार काे विद्युत विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर विद्युत चोरी के मामले में 65 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने सुलतानपुर, भोगपुर, जसोदरपुर क्षेत्र में मारे छापे मारे और कटवा डालकर बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमे दर्ज कराए। विद्युत विभाग की इस टीम में विजिलेस के अवर अभियंता पवन सक्सेना, सब इंस्पेक्टर प्रियंका नेगी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला